डस्ट के गुबार से बेकाबू स्कूटी गिरी: ट्रेलर की चपेट में आकर महिला की मौत, पति गंभीर

कोरबा 1 फरवरी। पिछले महीने जोर-शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने और बड़ी संख्या में कार्रवाई करने के बाद भी सड़क हादसों का सिलसिला जस की तस कायम है। आज सुबह 8 बजे उरगा में पुलिस थाना के सामने कोयला वाहनों से उडऩे वाली डस्ट के कारण हुई घटना में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गयाए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि डस्ट की वजह से सामने का नजारा नहीं दिख पाया और अनहोनी हो गई।

कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा में पुलिस थाना के सामने बुधवार को यह हादसा हुआ। पुलिस के बताए अनुसार ट्रेलर वाहन कोरबा स्थित माइंस से कोयला लोडकर रायगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दिशा से सिंचाई विभाग के बम्हनीडीह में कार्यरत कर्मचारी रामाधार पटेल और उसकी पत्नी ज्योति पटेल स्कूटी पर सवार होकर गांव जा रहे थे। उरगा में पुलिस थाना के सामने से आवाजाही के दौरान वे इस हादसे का शिकार हो गए। बताया गया कि इस मार्ग पर बड़े हिस्से से कोल और स्वाइल डस्ट की समस्या अरसे से बनी हुई है। बड़ी संख्या में चलने वाले वाहनों के कारण यहां से उठ रहे गुबार से अक्सर आमने-सामने की गतिविधियां स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देती। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। उरगा थाना के सब इंस्पेक्टर बसंत साहू ने बताया कि भारी वाहनों के चलने से उड़ रही डस्ट के कारण स्कूटी चालक रामाधार पटेल ने खुद को साइड पर उतारने की कोशिश की और इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसके अगले ही क्षण ट्रेलर के पिछले पहिए में पत्नी ज्योति पटेल दब गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि रामाधार को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार करने के साथ ट्रेलर को जब्त किया गया है। पंचनामा के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में रिपोर्ट के साथ अगली कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word