वन्य प्राणियों को सड़क पर आने से रोकें
कोरबा 4 जनवरी। राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम जारी है। जिले में इस प्रकार की कोशिशों पर काम चल रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में विद्यार्थियों व नागरिकों के समूह को फील्ड विजिट कराने के साथ कई आयाम की जानकारी दी जा रही है।
अभियान के अंतर्गत जागरूकता को सबसे मुख्य पहलू शामिल किया गया है। इसमें विशेष जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि आवागमन के दौरान आम लोग यहां-वहां फल और दूसरी चीजें न फेंके। इनके आकर्षण में जंगल के भीतर रहने वाले शाकाहारी और अन्य जीव-जंतु बाहरी दुनिया से ग्लैमराइज हो रहे हैं। धीरे-धीरे देखने को मिलता है कि जब उनकी जरूरत की चीज सड़क के किनारे नहीं मिलती तो फिर वे और आगे का रूख करते हैं। वन्य प्राणियों की आवासीय क्षेत्र में दखल और उत्पात के मामले इसी से जुड़े हुए हैं। वन चेतना के विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि जंगली जानवरों को उनकी मूल जगह पर रहने दें, इसके लिए आम लोग जंगल के इलाके में फलदार पौधों का रोपण कर सकते हैं जो आने वाले समय में वन्य प्राणियों की जरूरत की पूर्ति कर सकेंगे।