कोरबा 4 जनवरी। सीएसईबी की एचटीपीपी कॉलोनी स्थित लाल मैदान में चल रहे कोरबा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों में मारपीट हो गई। दो खिलाडिय़ों को काफी चोटें आई हैं। एक खिलाड़ी के आउट होने के बाद विवाद होने की जानकारी मिली है। इस मामले में मारपीट करने वाले फरार हैं। घटनाक्रम से इलाके में डर बना हुआ है। दर्री के लाल मैदान में आयोजित कोरबा प्रीमियर लीग के अंतर्गत मारपीट की यह घटना फाइनल मैच से 2 दिन पहले हुई।

बताया गया कि यहां पर गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान कैप्टन मुकुल राघव ने अपने स्पेल के अंतर्गत गेंदबाजी करना जारी रखा। एक घूमती हुई गेंद को समझ नही पाने से क्रीज पर मौजूद दूसरी टीम के खिलाड़ी खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह आउट हो गए। जानकारों का कहना है कि इसके बाद कुछ कमेंट हुए और यहां से मामला बिगड़ गया। इसके साथ मारपीट शुरू हो गई। घटना में दो खिलाडिय़ों के सिर और अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। घटनाक्रम के बाद यहां अजीबो- गरीब स्थिति निर्मित हो गई और कई सामान्य खिलाड़ी व खेल प्रेमी खेल मैदान से भाग निकले। पता चला है कि आईपीएल में बड़ी-बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें अधिकांश में अफसरों से लेकर नेताओं के लड़के खेल रहे हैं। इसलिए कई प्रकार की समस्याएं भी खेल मैदान में बनी हुई है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कतिपय कारणों से मामले को सार्वजनिक होने से रोकने की भरसक कोशिश होती रही।

Spread the word