कोरबा 16 दिसम्बर। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के बिंदिया गांव में पिछली रात इलेक्ट्रानिक्स दुकान में आगजनी की घटना में वहां रखा सारा सामान राख हो गया। दुकान के संचालक को तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई है।

योगेश साहू की इस गांव में इलेक्ट्रानिक्स दुकान है। गुरुवार को रात्रि 8 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। देर रात को यहां आग लग गई। इसके पीछे वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सकी। रात्रि में किसी व्यक्ति ने मौके से आग की लपट उठते देखी और इस बारे में योगेश को अवगत कराया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण का प्रयास किया जो नाकाम रहा। फायर सेवा को सूचित करने पर कुछ घंटे बाद दमकल यहां पहुंची किंतु बचाव कार्यों का बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिल सका। अंतिम प्रयास करने तक दुकान में रखा लगभग सभी सामान आग के संपर्क में आने के साथ समाप्त हो गया। योगेश ने बताया कि उसे तीन लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। इस लिहाज से आगे कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ मौजूदा सीजन में हो रही आग की घटनाओं के कारण किसानों को सतर्क किया गया है ताकि उन्हें नुकसान न हो।

Spread the word