जुआ खेल रहे 9 जुआडिय़ों पर पुलिस ने की कार्यवाही
कोरबा 13 दिसंबर। कोरबा जिला सायबर विभाग व कटघोरा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तानाखार के जंगल में जुआ खेल रहे 9 जुआडिय़ों पर संयुक्त कार्यवाही की है। जुआडिय़ों के पास से 51 हज़ार से अधिक की राशिए 9 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
सायबर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तानाखार के जंगल में कुछ जुआडिय़ों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। इस पर सायबर टीम द्वारा कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर को इसकी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी राठौर ने टीम गठित कर सायबर टीम के साथ उक्त स्थान पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रात के अंधेरे में जुआ खेल रहे 9 जुआडिय़ों को जुआ खेलते रंगे हांथो पकड़ा। पुलिस व सायबर की टीम को जुआ खेल रहे 9 जुआडिय़ों के पास से 52 पत्तों की ताश के साथ 9 मोटर सायकिल व मोबाइल सहित 51 हज़ार 130 रुपये नगदी बरामद किया।