कांसामार गांव में पुलिस ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों को किया जागरूक

कोरबा 12 दिसम्बर। बच्चों से संबंधित लैंगिक अपराध सहित अच्छे और खराब स्पर्श व अन्य मामलों को लेकर कटघोरा थाना की जटगा चौकी ने कांसामार गांव में चौपाल लगाई। यहां पर आवश्यक जानकारी देने के साथ लोगों का मार्गदर्शन किया गया।

चौकी प्रभारी के साथ विद्यालय के प्राचार्य और सरपंच समेत शिक्षकों व विद्यार्थियों ने यहां पर उपस्थिति दर्ज कराई। गांव के लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यहां पर जिले में संचालित निजात को लेकर अवगत कराया गया। बताया गया कि हर हाल में हमें गांव को बेहतर बनाना है और सभी तरह के नशे से दूर रहना है। इससे होने वाले दुष्परिणाम और अतीत में हुई घटनाओं पर भी पुलिस अधिकारी ने प्रकाश डाला। बच्चों को समझाईश दी गई की वे अपने साथ होने वाले व्यवहार के प्रति सतर्क रहें। अनजान लोगों के झांसे में नहीं आने और लोगों के अनापेक्षित व्यवहार की स्थिति में इसकी शिकायत संबंधित स्तर पर की जाए। बताया गया कि बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं के लिए पास्को एक्ट बनाया गया है और इसके अंतर्गत कार्रवाई क जा रही है। विद्यालय के शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़कर जागरूकता का वातावरण बनाने के लिए आह्वान किया गया। लोगों ने पुलिस की इस पहल को सराहा।

Spread the word