गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के लिए 18 नवंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

कोरबा 11 नवंबर 2022. वर्ष 2022- 2023 में गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस तारतम्य में कोरबा जिले के निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दल इसमें सम्मिलित होने के लिए अपनी प्रविष्ठियां 18 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में प्रस्तुत कर सकते हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला जैसे लोकगीत,गायन, लोक नृत्य, पंथी, पंडवानी, भरथरी और लोक वाद्य यंत्र आदि के कलाकारों की प्रतिभा पहचान करने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के अंतर्गत प्रविष्टियां मंगाई जाती है। योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा से संपर्क कर सकते है।

Spread the word