अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा जिले के गांजा तस्कर कोरबा में पकड़े गए Gendlal Shukla August 11, 2020 कोरबा 11 अगस्य। जांजगीर-चांपा से कोरबा गांजा खपाने आ रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले है.उरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति वैगनआर कार क्रमांक सीजी 11 AG 3382 में काफी मात्रा मे गांजा लेकर कनकी के रास्ते कोरबा खपाने ला रहे हैं उरगा सूचना के बाद पुलिस ने कथरीमाल के पास घेराबंदी कर के पकड़ लिया कार की जब तलाशी ली गई तो 40 किलो गांजे से भरा दो बोरा बरामद हुआ. जिसकी रकम 400000 रुपए आंकी गई हैकोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के निवासी करण लहरे और अमरदास को पकड़ा गया है, जो गांजा तस्करी कर रहे थे. उनसे पूछताछ की गई तो जांजगीर-चांपा से कोरबा में खपाना बता रहे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. Spread the word Post Navigation Previous बिग ब्रेकिंग…..उरगा थाना पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तारNext सिंघाली भूमिगत खदान : उपरी जमीन धंसने के कारण हुए गड्ढो में भरा गया मलबा व मिट्टी Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024