31 भू-विस्थापितों को एसईसीएल में नौकरी की मंजूरी


कोरबा 28 अगस्त। पड़नियाए रिसदी व खोडरी से विस्थापित प्रभावित परिवारों व परसंपत्तियों का सर्वेक्षण कार्य की प्रक्रिया शुरू। पाली ग्राम में करीब 100 से ज्यादा परिवारों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और उनका मुआवजा निर्धारण कार्य शुरू है। साथ ही पड़निया, रिसदी व सोनपुरी की भूमि मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इसी प्रकार विस्थापितों की बसाहट के लिए शासकीय भूमि आवंटन के लिए आवेदन राज्य शासन को भेजा है। इसकी मंजूरी मिलने के बाद सुविधायुक्त विस्थापित के लिए कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। विस्थापितों के विस्थापन लाभ के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली राशि हाल ही में बढ़ाकर विस्थापन के बदले 10 रुपए प्रति परिवार कर दी गई है। साथ ही अन्य लाभों में वृद्धि की गई है, जिससे हितग्राहियों को पूरा लाभ मिल सकेगा। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा गांव-गांव जाकर यह पहल की जा रही है कि विस्थापितों व राज्य शासन के समन्वयपूर्ण प्रयास से ग्रामवासियों के नामांकन व अन्य दस्तावेजों संबंधित समस्याओं का निराकरण हो सके, ताकि उनके रोजगारए मुआवजा, संबंधित प्रकरणों में तेजी मिल सके।

Spread the word