अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ रविवार को बिलासपुर की टीम पहुंची कुदमुरा, मंगलवार को फिर आएंगे लकड़ी कटाई की जांच करने, डी एफ़ ओ, रेंजर ने छुपाई जानकारी Gendlal Shukla August 10, 2020 कोरबा 10 अगस्त। जिले के कोरबा वन मण्डल के कुदमुरा रेंज में बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई की जांच के लिए रविवार को विभाग की एक टीम का आगमन हुआ था। अब यह टीम मंगलवार को एक बार फिर कुदमुरा आएगी।जानकारी के अनुसार टीम कल दिन भर क्षेत्र में रही। सूत्रों का कहना है कि प्रारम्भिक रूप से अवैध पेड़ कटाई की पुष्टि हुई है। अब मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। विभागीय उड़नदस्ता की टीम ने मंगलवार को दोबारा जांच के लिए आने की सूचना विभाग को दी है।सूत्रों से मिली इस खबर के बाद कोरबा दी एफ़ ओ और कुदमुरा रेंजर की गतिविधियां एक बार फिर सन्देह के दायरे में आ गई है। दरअसल आज सुबह इन पंक्तियों के लेखक ने रेंजर बी पी मरावी से चर्चा की थी तब उन्होंने पेड़ कटाई की जांच डिप्टी रेंजर और बिट गार्ड से कराने की जानकारी दी थी। इसी तरह डी एफ़ ओ ने भी पेड़ कटाई को लेकर गोल मोल जवाब दिया। रेंजर ने जहां गलत जानकारी दी वहीं डी एफ़ ओ ने जांच के लिए बिलासपुर से टीम आने के तथ्य को छुपा दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि दाल में कुछ तो काला है? और शायद यह भी स्पष्ट संकेत मिलता है कि मामले को हल्का बनाने और रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है? Spread the word Continue Reading Previous बांगो बांध के दो और गेट खुले, अब पांच गेटों से 20 हजार 743 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज, 9 हजार क्यूसेक पानी पनबिजली संयत्र के लिए भी छोड़ा जा रहा, निचले इलाकों में अलर्ट जारीNext Korba Breaking : अब शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें…कोरबा कलेक्टर ने जारी किया आदेश Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ सुरक्षा हाथी समस्या हाथियों की आवाजाही पर वन विभाग ने लोगों को किया सर्तक Gendlal Shukla November 17, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ सेहत फिजियोथेरेपी शिविर में पीडितों का हुआ निःशुल्क उपचार Gendlal Shukla November 17, 2024 कानून कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यटन सुरक्षा ठण्ड बढने के साथ पिकनिक स्पॉट में बढ़ी लोगों की संख्या, पुलिस की निगरानी जारी Gendlal Shukla November 17, 2024