पसान रेंज में हाथियों ने बकरा व गाय को उतारा मौत के घाट, फसलों को किया नुकसान
कोरबा 16 अगस्त। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में मौजूद हाथी अब मवेशियों के दुश्मन बन गए हैं। हाथियों ने यहां के तुलबुल व एक अन्य गांव में हमला कर एक बकरा व गाय को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं जाने से पहले हाथियों ने 4 घरों को तोड़ दिया तथा फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बकरा व गाय को क्षेत्र में हाथियों द्वारा मारे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार पसान रेंज के लैंगा सर्किल में 23 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल बैरा परिसर के तुलबुल व आसपास के गांव में पहुंच गया और भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों के दल में शामिल एक दंतैल ने तुलबुल निवासी रतन नामक ग्रामीण के बकरा को सुड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए। इतना ही नहीं हाथियों ने चार ग्रामीणों के घरों को तोडऩे के साथ ही फसलों को भी मटियामेट कर दिया। यहां उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल पास के ही एक अन्य गांव में पहुंचा और वहां भी घर के बाहर बंधी एक गाय को निशाने पर लेते हुए उसे भी मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी सहमे रहे। सुबह होने पर इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। उधर केंदई रेंज में भी 15 हाथियों का दल परला के आसपास विचरणरत है। इस दल ने भी खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाया है।