कोरबा छत्तीसगढ़ पर्यावरण कोरबा वन मण्डल के कुदमुरा रेंज में अवैध पेड़ कटाई की जांच शुरूः अधिकारी अभी से रफा-दफा करने के मूड में? Gendlal Shukla August 10, 2020 कोरबा 10 अगस्त। जिले के कोरबा वन मण्डल अन्तर्गत कुदमुरा रेंज में सैकड़ों बेशकीमती साल और सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की जांच का आदेशदिया गया है। जांच के बाद काटे गये पेड़ों की वास्ताविक संख्या का पता चल सकेगा। यह जानकारी कुदमुरा रेंज के रेंजर बी पी मरावी ने सोमवार को दी।उन्होंने बताया कि कुदमुरा रेंज में इमारती लकड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई की जांच का निर्देश डिप्टी रेंजर और परिसर रक्षकों (बीट गार्ड) को दिया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही काटे गये पेड़ों की संख्या कीजानकारी दे पायेंगे। इधर वन मण्डलाधिकारी गुरूनाथन एन ने बताया कि जितनी संख्या में पेड़ कटने की बात कही जा रही है, उतनी कटी नहीं है। सूचना गलत है। मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद अधिक संख्या में पेड़ कटने का तथ्यसामने आने पर संबंधित क्षेत्र के बीट गार्ड से रिकव्हरी की जायेगी।यहां उल्लेखनीय है कि कोरबा वन मण्डल के कुदमुरा रेंज में बड़ी संख्या में साल और सागौन के पेड़ों की कोरोना काल में कटाई करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार सैकड़ों पेड़ों की कटाई की गयी है। लेकिन वन मण्डलाधिकारी जिस तरह जानकारी दे रहे हैं, उससे पूर्व में विभिन्न स्तरों पर जाहिर की जा चुकी है। इस आशंका को बल मिलता है, कि विभागीय अफसर पूरे मामले में लीपापोती करने का मन बना चुके हैं। जांच के नाम पर टाईमपास करने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया जायेगा। बहरहाल सच्चाई भविष्य मेंसामने आ जायेगी।अवैध पेड़ कटाई मामले में लीपापोती के संदेह को इस बात से भी बल मिलता है कि प्रकरण की जांच वही बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर करेंगे, जो कटाई के लिए संदेह के दायरे में हैं। कायदे से रेंजर से ऊपर स्तर के अधिकारी से इसकीजांच कराया जाना चाहिये, लेकिन ऐसा कोई आदेश डी एफ ओ ने जारी नहीं कियाहै, इससे भी साफ झलकता है कि डी एफ ओ की मंशा क्या है? Spread the word Post Navigation Previous कोरबा : आगजनी व लूट करने वाले 2 फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थेNext सामुदायिक भवन परिसर की भूमि कांग्रेस को आवंटित किए जाने के खिलाफ पूर्व मंत्री ने दर्ज की आपत्ति Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024