बारहवीं में न्यू ऐरा व डीपीएस बालको के विद्यार्थी रहे सिरमौर


कोरबा 23 जुलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। बारहवीं कक्षा में न्य एरा के विद्यार्थी शशांक राठौर व डीपीएस बालको के छात्र अनादि अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह दसवीं कक्षा में तीन विद्यार्थी 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहे। इनमें डीपीएस एनटीपीसी के प्रणव देवांगन व सौम्या प्रमाणिक के साथ डीपीएस बालको की श्रृजनी रे शामिल है।

जिले में दोनों कक्षाओं का परिणाण 98 प्रतिशत रहा। परिणाम जारी होने को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं उहापोह की स्थिति बनी रही। सुबह 9.30 बजे बारहवीं का परिणाम जारी होने के बाद अनुमान लगााय जा रहा था कि दसवीं का परिणाम दूसरे दिन जारी होगा, लेकिन दोपहर तीन बजे इसका भी परिणाम जारी कर दिया गया। कोरोना काल के आन लाईन परीक्षा से मुक्ति के मेनुअली तौर आयोजित परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावकों में संतोष देखा जा रहा है। बारहवीं में 97.6 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल करने वाले शशांक राठौर ने बताया कि वह आगे चलकर पायलेट बनना चाहता है। गणित विषय के विद्यार्थी राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों का दिया है। विद्यार्थी का कहना है कि यह मुकाम हासिल करने के लिए उसने प्रति दिन आठ घंटे पढ़ाई की है। दसवीं 99 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले डीपीएस जमनीपाली के विद्यार्थी प्रणव देवांगन का कहना है कि आगे पढ़ाई विज्ञान विषय के साथ करना चाहता है। उसने बताया तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं। बताना होगा कि जिले सीबीएसई 28 स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें 18 स्कूलों में ही हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा आयोजित हुई है। दूसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों पर गौर किया जाए तो कक्षा बारहवीं में डीपीएस एनटीपी की नुपूर शाह ने 97.4 और दसवीं में न्यू ऐरा की प्रिया राव ने प्राप्त किया है।

Spread the word