एसईसीएल आवास का छज्जा गिरा, जनहानि नहीं

कोरबा 28 जून। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के दीपका क्षेत्र में कर्मचारियों की कालोनी के एक आवास के भीतरी हिस्से का छज्जा रात्रि को अचानक गिर गया। दुर्घटना की आशंका से परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। इसीलिए वे सुरक्षित रहे। इससे पहले उन्होंने आवास की मरम्मत के लिए प्रबंधन को अवगत कराया जरूरू लेकिन हुआ कुछ नहीं।

दीपका में आवासीय परिसर के अंतर्गत क्वाटर नंबर एमडी 875 में गत रात्रि यह घटना हुई। कोयला कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारी एसएल कर्ष को इस आवास का आबंटन किया गया है। कई वर्षों से वे यहां पर परिवार सहित निवासरत हैं। बीते वर्ष डीजेंट हाऊसिंग का काम होने पर उन्होंने यहां की समस्या के बारे में ध्यान आकर्षित किया था। मसला अलग होने पर सिविल मेंटनेंस को इसकी जानकारी दी है। उच्चाधिकारी को भी अवगत कराया गया, लेकिन आवास के भीतरी हिस्से के छज्जे को हरहाल में सुरक्षित करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही कोई काम कराया गया। डर के साए में रह रहे कर्मचारी के परिवार ने यहां की स्थिति के मद्देनजर डेंजर जोन वाले कमरे का उपयोग करना बंद कर दिया था और दूसरे हिस्से में सो रहे थे। बताया गया कि बीती मध्य रात्रि भरभरा कर यहां का छज्जा का मलबा नीचे आ गिरा। आवाज इस कदर हुई कि परिजनों की नींद टूट गई। उन्होंने यहां का हाल देखा तो अवाक रह गए। खबर होने पर रात में आसपास के सहकर्मी यहां पहुंचे और हैरत जतायी। आज सुबह किसी तरह यहां का मलबा हटवाया गया। एक बार फिर से प्रबंधन के अधिकारियों को शिकायत के साथ जानकारी दी गई है। इससे पहले भी एसईसीएल की कई कालोनियों में इस प्रकार के नजारे पेश आ चुके हैं, लेकिन ईश्वरीय कृपा रही कि इन सब घटनाओं में नुकसान नहीं हुआ।

Spread the word