कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बांगो बांध से छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, निचले इलाके में एलर्ट जारी-प्रशासन सतर्क Gendlal Shukla August 7, 2020 कोरबा 7 अगस्त। जिले के हसदेव बांगो बांध के तीन गेटों से करीब 14000 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है।बुधवार – गुरुवार की रात 6 नम्बर गेट खोलकर 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। आज दोपहर पहले गेट नंबर 5 फिर गेट नंबर 7 भी खोला गया। तीनो गेटों से लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर पन बिजली संयत्र के लिए भी 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से अब लगभग साढ़े 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। जन सम्पर्क विभाग की सूचना के अनुसारनिचले इलाको पर प्रशासन की पैनी नजरहै। जल भराव की संभावना वाले इलाको में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस सम्बंध मेंपहले ही अलर्ट जारी किया गया था। फिलहाल निचले इलाकों में पानी भराव की कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है। सुबह का नजारा Spread the word Post Navigation Previous कोरबा वन मण्डल में भी हरे बांस से बनाये जा रहे ट्री गार्ड वन विभाग ने कहा हर्बल गार्डन के लिए की गई है परला सफाईNext अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल और कबाड़ चोरी के कारोबार पर होगी सख्त कार्रवाई- श्रीमती कौशल, कलेक्टर ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए सख्त निर्देश Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित विभिन्न जरिकेनो मंे कुल 51 हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024