कोरबा घोटाला छत्तीसगढ़ बारदाना किसी मील का और चावल जमा करने पहुंचा कोई और मील मालिक, पी डी एस का चावल रिसायकलिंग करने का संदेह Gendlal Shukla August 7, 2020 कोरबा 7 अगस्त। नागरिक आपूर्ति निगम के कटघो रा-छूरी भण्डार गृह में बारदाना घोटाला की जांच के दौरान एक लाट संदिग्ध चावल को सुरक्षा में रखागया है। इसे न तो रिजेक्ट किया गया और ना ही एक्सेप्ट किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चाम्पा जिले के एक राईस मील संचालक ने नान के छूरी गोदाम में एक लाट चावल जमा करने के लिए भेजा है। गोदाम में चावल उतरने के बाद लाट में अलग-अलग राईस मील का स्टेंसिल लगा बोरा पाया गया। जबकि सभी बारदाना में एक खास राईस मील का स्टीकर लगा हुआ है। इस भिन्नता की बजह से चावल संदिग्ध हो गया।इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक रमेश तिवारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने अलग-अलग राईस मील के बारदाने में एक लाट चावल आने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरूवार को मौके पर इस बात की जानकारी मिलने के बाद चावल को सुरक्षित रख दिया गया है। फिलहाल न तो इसे रिजेक्टकिया गया है और ना ही एक्सेप्ट किया गया है।जिला प्रबंधक से जब पूछा गया कि अलग-अलग राईस मील के स्टेंसिल लगे बारदाने में चावल मिलना कहीं पी डी एस के चावल की रिसायकलिंग का मामला तोनहीं है, तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। सूत्रों के अनुसार उक्त चावल पीडीएस का ही है। कोरबा के चाम्पा मार्ग की एक मील से राईस मिल संचालक ने रिसायकल कर अपनी ट्रक से इसे गोदाम में जमा करने भेजा है। हालांकि चावल को जांजगीर चाम्पा के राईस मिलर के नाम से जमा किया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार सूक्ष्म जांच करने पर जिले में हो रहे बड़े पी डी एस घोटाले का भी खुलासा हो सकता है। बहरहाल बारदाना घोटाला के साथ-साथ नये-नये खुलासे हो रहे हैं, जो नागरिक आपूर्ति निगम की कार्य प्रणाली को संदिग्ध बनाते हैं। देखना होगा कि इस नये मामले में लिपा-पोती की जाती हैया निष्पक्ष जांच के लिए प्रकरण को पुलिस विभाग को सौंपा जाता है। Spread the word Post Navigation Previous डीजल और वाहन छोड़ भागा चोर गिरोह, बांगो पुलिस ने लिया कब्जे मेंNext कोरबा वन मण्डल में भी हरे बांस से बनाये जा रहे ट्री गार्ड वन विभाग ने कहा हर्बल गार्डन के लिए की गई है परला सफाई Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज रोजगार समीक्षा भू-विस्थापितों को रोजगार देने पर बनी सहमतिः अजय जायसवाल Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा राजकाज राजनीति संगठन सुशासन दिवस पर अटल परिसर का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार राजकाज बांगो में खूब चला मनरेगा में फर्जीवाड़ा, दुबारा सोशल आडिट में उघड़ी परतें Gendlal Shukla December 25, 2024