वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 06 जून से, कोल इंडिया की टीम दिखाएगी कौशल

कोरबा 1 जून। एसईसीएल महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन में 30 मई से 06 जून तक आल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिये कोल इंडिया लिमिटेड के टीम का चयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम एसईसीएल कोरबा के वॉलीबाल ग्राऊड में किया जा रहा है।   

इस प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन के एस जार्ज, महाप्रबंधक, एसईसीएल बिलासपुर के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल इंडिया के अनुषंगी कम्पनी एसईसीएल, एमसीएल, डब्लूसीएल, एनसीएल, सीएमपीडीआईएल, सीसीएल, बीसीसीएल से 19 खिलाड़ी शामिल हो रहे है। प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबाल के विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं चयन समिति द्वारा टीम चयन कर 6 जून को रांची के लिये रवाना होगी।आल इंडिया पब्लिक सेक्टर वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रांची में 8 जून से 10 जून तक होने जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुयें। एन के पटनायक, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के द्वारा स्वागत भाषण एवं एस के पी शिडें, मुख्य प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 6 जून को होगा।

Spread the word