कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पकड़ी गई सागौन की तस्करी

डिप्टी रेंजर के ट्रेक्टर में लाई जा रही थी- सागौन की लकड़ी,
लाखों रुपए के सागौन के साथ चालक को वन अमले ने पकड़ा

जगदलपुर 15 अप्रैल। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान से बेशकीमती सागौन की  तस्करी का सनसनी खेज मामला सामने आया है।हैरानी की बात यह है कि यहां पदस्थ एक डिप्टी रेंजर और उसके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा इस कारगुजारी को अंजाम दिया जा रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह इसी ट्रेक्टर से तीन बार अवैध सागौन की लकड़ी को नेतनार के चेकपोस्ट से पार करवाया जा चुका है। चौथी बार में यह मामला पकड़ में आया है। ट्रेक्टर और लाखों रुपए कीमत की इस सागौन को वनविभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।कल रात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के चेकपोस्ट में इस वाहन को पकड़ा गया है। वनाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। 

Spread the word