राष्ट्रीय श्रमिक हड़ताल के कारण लैंको मे सैकड़ों ट्रकें अंदर बाहर फसी

कोरबा 29 मार्च। कोरबा चांपा मार्ग में लगी लंबी कतारे बरपाली  किसान एवं श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर श्रमिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय हडताल किया जा रहा है, सभी केन्द्र के सरकारी कार्यालयों के अलावा कोयला खदान पावर प्लांट के अलावा कई कंपनियों में व्यापक स्तर पर हडताल का असर पड़ा है इन दो दिवसीय हडताल मे लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड मे कोयला एवं राखड ढुलाई करने वाले ट्रकों मे खासे असर पड़ा है।   

यहां इंटक संगठन ने मुख्य गेट के पास टेंट गाड दिया है एवं ट्रको को बाहर से अंदर एवं अंदर से बाहर नही जाने दिया जा रहा है जिससे एक ही दिन में अंदर बाहर सैकड़ों ट्रके फंस गई है सबसे ज्यादा मुश्किल कोरबा चांपा मुख्य व्यस्ततम मार्ग मे मुख्य गेट के दोनों ओर ट्को की लंबी लाईन लगी हुई है जो दूसरे दिवस और बड जावेगी इनके जाम से लोंगो को अपनी अपनी गाडियों को सावधानी पूर्वक सटाकर निकालना पड रहा है कहीं थोड़ी सी चूक बडी भूल न हो जावे लैंको पताढी़ पावर प्लांट द्वारा एक ही गेट से सब कुछ काम कर रहा इसी मेन गेट से जो कोरबा चांपा मुख्य मार्ग से लगा है इसी से श्रमिक एवं अधिकारी कर्मचारी तथा कालोनी निवासी अस्पताल कर्मचारी व्यापारी आना जाना करते है और इन्हीं गेट से ट्रकों को अंदर बाहर किया जाता है इस मार्ग पर लैंको के कारण प्रतिदिन मुख्य मार्ग पर ट्र्को की लंबी लाईन लगती है लैंको के अधिकारियों की मनमर्जी के मुताबिक अंदर बाहर किया जा जाता है पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बनी रहती है कई बार लोगों की यहां दुर्घटना हो चुकी है।

Spread the word