प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

कोरबा 11 मार्च 2022. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के सभी पंजीकृत किसानों को पीएम किसान पोर्टल में 31 मार्च 2022 तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। उप संचालक कृषि श्री ए. के. शुक्ला ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर आप्शन दिया गया है, पंजीकृत किसान स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र या च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन करवाया जा सकता है। कृषि विभाग द्वारा किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराने की अपील की गई है।

Spread the word