सामाजिक परिर्वतन का सपना पूरा होगा महिलाओं की भागीदारी से

कोरबा 9 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा महिला समिति के तत्वावधान में भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर कोरबा के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन किया गया।

सामजिक कार्यकर्ता पुन्नी विश्वकर्मा ने कहा कि नारी की उन्नति और अवनति पर राष्ट्र की उन्नति निर्भर करती है। यदि समाज में बुनियादी परिवर्तन लाना है तो नारियों की विचारधारा को प्रगति के साथ जोड़ना होगा। माँ दुर्गा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के पश्चात प्रस्तुत किये गए। विविध कार्यक्रमों में पुन्नी विश्वकर्मा एवं निधि शर्मा द्वारा कविता पाठ, शोभा शर्मा, नूतन विश्वकर्मा ,सविता विश्वकर्मा , प्रिया विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, कुसुम शर्मा एवं शशिकला द्वारा गीत, पूजा विश्वकर्मा, रेणू विश्वकर्मा,अनन्या शर्मा तथा निधि शांडिल्य द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। मनोरंजक गेम एवं हौजी के पश्चात सभी प्रतिभागियों को पुन्नी विश्वकर्मा के कर कमलों से टोकन गिप्ट प्रदान किया। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि इस अभिनव आयोजन में नारी शक्तियों की महती भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन निशि शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कुसुम शर्मा ने किया।

Spread the word