शिशु संरक्षण के अंतर्गत बच्चों को दिखाये नैतिक शिक्षा व आत्मरक्षा के गुर

कोरबा 7 मार्च। कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, पोषण आहार, शिक्षा व आत्मरक्षा का गुर सिखाने के लिए गोद ग्राम पाली में दिवा शिविर का आयोजन किया।

यूनिसेफ के अंतर्गत ब्लू ब्रिगेड फेस टू कार्यक्रम के तहत जिला संगठक वाइके तिवारी की अगुवाई में जयप्रकाश पटेल, पूजा गुप्ता, स्वाति राठौर ने चार मार्च से आठ अप्रैल तक शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए का प्रोफिलैक्टिक डोस पिलाने तथा छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को आयरन व फोलिक एसिड सिरप वितरित करने की जानकारी देते हुए बच्चों में एनीमिया, आंख की कमजोरी आदि बीमारियों को दूर करने के लिए विटामिन के सेवन व पोषण आहार को आवश्यक बताया। स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के भाजियों के नाम लिखाकर उनमें मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी तथा शरीर पर होने वाले लाभों से बच्चों को अवगत कराया तथा अपने घर व बाड़ी से पोषण आहार लेने के लिए प्रेरित किया। पूजा गुप्ता्र वर्षा जोगी, मनीष कमल कंवर आदि स्वयंसेवकों ने बालिकाओं तथा उपस्थित बच्चों को शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए पीटी, व्यायाम आदि का अभ्यास कराते हुए आत्मरक्षा के विभिन्ना तरीके सिखाएं, ताकि बच्चे विपरीत परिस्थितियों में अपने व परिवार की रक्षा करने का हुनर व आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें। ब्लूब्रिगेड स्वयंसेवकों ने शिविर में आए बच्चों को पहाड़ा, अंग्रेजी आदि पढ़ाकर पोषण आहार भी वितरित किया।

इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, प्रीति द्विवेदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला बाई यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका नाईसा सारथी, प्रियंका यादव, मानवी कंवर, पायल महंत, कल्पना यादव, रूपांजलि केवट का सहयोग रहा। वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल तथा मनीष कमल कंवर ने कंपोस्ट पिट बनाकर जैविक खाद बनान व पौधों के लिए क्यारियां बनाकर जल से सींचने के लिए भी श्रमदान किया।

Spread the word