हिंदी के पर्चे के साथ शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा, पांच उड़नदस्ता टीम गठित

कोरबा 2 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन आज हिंदी का पर्चा हुआ। 10वीं की परीक्षा कल से शुरू होगी। कोरोना काल में कोविड नियम का पालन कराने के लिए विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। फलस्वरूप जिले में 448 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें निजी स्कूल 182 सरकारी और 102 निजी स्कूल शामिल हैं। जहां विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे दोपहर 12.15 बजे निर्धारित किया गया। तीन घंटे का समय पर्चा हल करने के लिए होगा और शेष 15 मिनट का समय उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर लिखने और प्रश्न पत्र अध्ययन के लिए होगा। दसवीं की परीक्षा भी तीन मार्च से हिंदी पर्चे के साथ होगा। इसके लिए भी परीक्षा सुबह नौ से 12.15 बजे तक होगा। बीते वर्ष की तरह बारहवीं की तुलना में दसवीं के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक हैं। नियमित और स्वाध्यायाी दोनों मिलाकर इस बार बोर्ड में कुल 37 हजार 640 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें कक्षा दसवीं के 15 हजार 830 और बारहवीं के 15 हजार 810 परीक्षार्थी शामिल होंगे।बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शितापूर्ण आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने पांच उडऩदस्ता टीम का गठन किया है। जिनके द्वारा आज परीक्षा केंद्रों में अचानक पहुंचकर जांच की गई। दल का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों में जिला आयर्वेद अधिकारी टीआर राठिया, सहायक अभियंता झीलन प्रसाद कुर्रे, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी एमडी नायक, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी अंकुर साहू एवं नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक प्रज्ञा कदम शमिल हैं।

Spread the word