संयुक्त सचिव श्री राजेंद्रन ने करतला के महादेव पारा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कोरबा 17 फरवरी। संयुक्त सचिव श्री रघुराज माधव राजेंद्रन ने कोरबा जिला प्रवास के दौरान करतला के महादेव पारा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों, कुपोषित बच्चों, वजन चार्ट आदि की जानकारी ली। संयुक्त सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही पौष्टिक रेडी-टू-ईट, पौष्टिक हरी सब्जियां एवं गर्म पका भोजन की जानकारी मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। श्री राजेंद्रन ने पौष्टिक सुपोषण टोकरी, रंगीन सब्जी, तिरंगा थाली आदि का भी अवलोकन किया। इस दौरान संयुक्त सचिव और कलेक्टर श्रीमती साहू ने तीन बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। साथ ही कलेक्टर श्रीमती साहू ने दो गर्भवती महिलाओं को सुपोषण टोकरी देकर उनकी गोद भराई रस्म अदा किया। संयुक्त सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र के रसोईघर, पेयजल की व्यवस्था, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर श्री ममता यादव, एसडीएम कोरबा श्री हरिशंकर पैंकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
संयुक्त सचिव श्री राजेंद्रन ने आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान कुपोषित बच्चों के बारे में पूछा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों एवं महिलाओं को घर पहुंच सुखा राशन एवं आंगनबाड़ी केंद्र में गर्म भोजन दिया जाता हैं। इस दौरान संयुक्त सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद बच्चों एवं महिलाओं से बात भी की। केंद्र में स्थित पांच वर्षीय बालक मोक्ष ने संयुक्त सचिव को अल्फाबेट पढ़कर सुनाया। इस पर श्री राजेंद्रन ने खुशी जताते हुए बालक मोक्ष को शाबाशी दिया। संयुक्त सचिव ने मौके पर मौजूद जय मां भवानी स्वसहायता समूह की महिला श्रीमती मानमती से भी बात की। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं गर्म भोजन बनाने और रेडी-टू-ईट तैयार करने का काम करती हैं। श्री राजेंद्रन ने समूह की महिलाओं से रेडी-टू-ईट बनाने की विधि के बारे में भी जानकारी ली।