ग्रामीण सहभागिता से मिलेगी कुटीर उद्योगों को बढ़ावा

कोरबा 3 फरवरी। ग्रामीण सहभागिता से कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगी। ग्रामीणों को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की परिकल्पना कुटीर उद्योगों से ही जुड़ी है। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों के ग्रामीणों के साथ सामंजस्य होना जरूरी है।

यह बात जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार ने गोठान निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुधवार को आदर्श गोठान अमरपुर कटघोरा एवं कापुबहरा पोड़ीउपरोड़ा का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निश्चित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। जिला पंचायत सीईओ ने अमरपुर गोठान में स्वसहायता समूहों की आय वृद्धि के लिए बकरी शेड एवं मुर्गी शेड के उन्नयन के कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने उद्यान,कृषि एवं पशु विभाग के कार्यो में प्रगति लाने पर जोर दिया। सीईओ ने स्वसहायता समूहों की आय में बढोत्तरी के लिए गोठानो में ओषधि एवं फलदार पौधे केला,पपीता, एलोवेरा लगाने लिए उद्यानिकी के अधिकारियों को जोर दिया। कापूबहरा गोठान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारागाह में नेपियर लगाने तथा पाथवे पर फलदार पौधे लगाने की बात कही। अधिकारी ने कहा कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, फूल उत्पादन, सर्फ एवं साबुन निर्माण आदि आयमूलक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाए। गोठान निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा, अनुविभागीय अधिकारी आरईएस सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word