पुरानी बस्ती स्कूल में हाई स्कूल खोलने की मांग

कोरबा 29 जनवरी। प्रभारी मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम से वार्ड क्रमांक चार में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती में हाईस्कूल खोलने की मांग रखी गई। इस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया कि बजट सत्र में प्रस्ताव को प्रमुखता से रखते हुए स्वीकृति दिलाने प्रयास किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी सौंपा।

जिले के प्रवास पर रहे प्रभारी मंत्री डा टेकाम को जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व चार नंबर वार्ड के पार्षद सुरेंद्र जायसवाल द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती कोरबा का भ्रमण कराया गया। इस दौरान जेपी कोसले प्रधान पाठक पुरानी बस्ती ने मंत्री को माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती कोरबा का अवलोकन कराया। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने नवनिर्मित विद्यालय भवन में पर्याप्त कमरा होने की जानकारी देते हुए हाई स्कूल भवन खोल संचालित करने की जानकारी देते हुए आगामी सत्र से हाई स्कूल प्रारंभ करने की मांग की। इस अवसर पर राज किशोर प्रसाद महापौर नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज, अंबेस्ट डीएमसीए संजय अग्रवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी, राम कपूर कुर्रे व अनिल कुर्रे विकासखंड स्रोत समन्वयक शहरी तथा पूर्व पार्षद मनीष शर्मा, शाला विकास समिति के सदस्य बाबा खान विमल थवाईत एहसान खान, पार्षद गण तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

मंत्री डा टेकाम द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा कोरबा शासन से मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन का वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन किया गया। प्रांतीय सचिव जेपी कोसले प्रधान पाठक द्वारा प्रभारी मंत्री को कैलेंडर भेंट किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बजट सत्र में हाईस्कूल का प्रस्ताव शामिल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संतोष राठौर एमआईसी सदस्य, मनीराम जांगड़े प्रदेश अध्यक्ष युवा सतनामी समाज ने प्रभारी मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम का शाल एवं श्रीफल भेंट करके सतनामी समाज द्वारा सम्मान किया गया। विद्यालय के शिक्षा की स्टाफ एन जेकब, के महोबिया, जेबी राजवाड़े, निखत अंजुम, शकुंतला डनसेना, मनीष यादव, नवनीत कटकवार, आकांक्षा तंबोली, एमएल यादव जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, समय लाल यादव, एसपी कौशिक विकासखंड अध्यक्ष जोशी समेत अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Spread the word