गवर्नमेंट स्कूल सुखरीकला के मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

कोरबा 27 जनवरी। गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल सुखरीकला में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतिभावान छात्राओं का पेन और बैच के साथ सम्मान किया गया। प्राचार्य बीएल चौधरी ने कहा कि बालिका ही हमारे देश की शान हैं। जो पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान कर रही हैं। वर्तमान समय में समाज ने अपना पूरा भरोसा बालिकाओं को पर छोड़ दिया है। प्राचार्य ने राज्य स्तरीय कबड्डी और रस्साकशी स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 12वीं की छात्रा मेघा यादव, अभिलाषा, पूजा मौवार, आनंद कुंवर व एकता का सम्मान किया।

इस मौके पर शिक्षक के केएस कंवर, जीएस श्रीवास, एमआर राज, एएल डहरिया, एलएन सोनकर, एम अवस्थी, अनीता साहू, ज्योति सोनी, डीएल कंवर, सनत कालेलकर, पीएस कंवर, ओपी साहू समेत स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर और आभार प्रदर्शन डीसी बंजारे ने किया।

Spread the word