कोरबा 18 जनवरी। हरदीबाजार-दीपका मार्ग पर कोयले से भरे ट्रक दिन भर चलते हैं। उड़ रहे धूल से लोग काफी परेशान हैं। इस मार्ग पर कोयला कामगार भी आते-जाते हैं। एसईकेएमसी ने इस मामले को प्रबंधन के सामने रखा है। आश्वासन मिलने के बाद अभी तक पानी का छिड़काव कार्य नहीं हो सका है।

एसईकेएमसी के गोपाल यादव व देवेंद्र मिश्रा ने कहा है कि जेसीसी बैठक में इस मुद्दे को रखा गया था। प्रबंधन ने आश्वासन देते हुए कहा था कि नए टेंडर जारी होने के बाद पानी का छिड़काव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह भीम रेजीमेंट के जिलाध्यक्ष अनिल टंडन ने भी एसईसीएल दीपका प्रबंधन को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने पानी छिड़काव के अलावा सड़क मार्ग को मरमत किये जाने की मांग की थी। अभी तक मार्ग पर पानी का छिड़काव नहीं होने से ग्रामीणों में व्यापक रोष है। भिलाईबाजार क्षेत्र के सूर्यकांत पाटले, राकेश ओगरे, विक्की ओगरे ने भी हरदीबाजार मार्ग पर पानी छिड़काव करने की मांग प्रबंधन से की है।

Spread the word