स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलाजी चैंलेज हेतु जमा कर सकते निगम में आवेदन

कोरबा 12 जनवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विभिन्न तैयारियांॅ प्रारंभ कर दी गई हैं, शहर में गीला व सूखा कचरा प्रबंधन को लेकर कोरबा नगर निगम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलाजी चैंलेज के संदर्भ इनोवेटिव के साथ आवेदन 13 जनवरी तक मंगाए गए हैं, इसके तहत गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन को लेकर किसी भी व्यक्ति, संस्था या एन.जी.ओ. के द्वारा कोई नई टेक्नोलाजी पर कार्य किया गया हो या किया जा रहा हो, तो ऐसे व्यक्ति या संस्था अपने इनोवेटिव के साथ निगम में आवेदन कर सकते हैं, निगम इन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा। इन्हें राज्य स्तर पर आयोजित इनोवेटिव चैंलेज प्रतियोगिता में भेजा जाएगा तथा वहॉं पर चयनित व्यक्तियों, संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

राज्य स्तर के पुरस्कारों में प्रथम पुरस्कार 05 लाख रूपये, दूसरा पुरस्कार 2.05 लाख रूपये, तृतीय पुरस्कार 1.50 लाख रूपये, चौथा पुरस्कार 01 लाख रूपये तथा पांचवॉ पुरस्कार 75 हजार रूपये का रखा गया है। स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलाजी चैंलेज में सोशल इन्क्लूूजन (इनोवेशन फार क्लीनर), जीरो डम्प (सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग एण्ड रिसाईकिलिंग), प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट ( प्लास्टिक रिसाईकिलिंग एण्ड इट्स अल्टरनेटिव), ट्रांसपैरेन्सी (सेनेटेशन एण्ड वेस्ट मेनेजमेंट) जैसी थीम पर प्रपोजल तैयार कर आवेदन के साथ भिजवा सकेगे, अधिक जानकारी के लिए नगर निगम कोरबा के स्वच्छता विभाग (स्वच्छ भारत मिशन) में पी.आई.यू. कु.शिल्पा राठौर मोबाईल नम्बर 70003-73620 से संपर्क किया जा सकता है।

Spread the word