रेलवे शेड से चोरों ने पार किया डीजल, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 31 दिसंबर। कोयला खदान से व इंडियन कार्पोरेशन आइओसीएल के टैंकरों से डीजल की चोरी होती रही, पर अब अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि ट्रेन के इंजन से डीजल निकालने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही एक मामले में रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने खरीददार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर 15 जरीकेन डीजल जब्त किया। जबकि तीन अन्य आरोपित फरार हो गए।

डीजल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है। कई मामले में आरोपित पकड़े भी गए, पर चोरी की घटनाएं कम नहीं हुई। इन चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और अब रेलवे के डीजल इंजन से भी डीजल की चोरी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया, तो आरपीएफ सक्रिय हो गई। बताया जा रहा है कि लोको डीजल इंजन क्रमांक 70331 से लगभग एक हजार डीजल कम होने की शिकायत सीएलआई. आरसीडी ने आरपीएफ में दर्ज कराई। इस पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार झा की अगुवाई में जांच शुरू की। इस पर प्रथम दृष्टया डीजल टैंक के कैंप के जाली के साथ निकलने के कारण डीजल चोरी होना पाया गया। इस बीच आरपीएफ के मुखबिर से सूचना मिली कि गोमाता चौक के पास कुछ लोग डीजल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। तब आरपीएफ ने स्थल पर पहुंच कर वाहन क्रमांक सीजी 12 डी 1577 की जांच की और 10 जरीकेन डीजल बरामद किया। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने वासु दास 23 वर्ष निवासी एसवीपीबी नगर, ईडब्ल्यूएस122 साडा कालोनी जमनीपाली, सुमीत 24 वर्ष निवासी ग्राम चुराईल, गेवरा बस्ती बताया। दोनों ने बताया कि उक्त डीजल को कोरबा रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक लोको शेड में खड़ी डीजल इंजन से 27 व 28 दिसंबर की रात 30 गैलन डीजल को चोरी किया था। चोरी करने के पश्चात उनके तीन अन्य साथियों ने 11000 रूपये में बल्गी निवासी रवि कुमार अग्रवाल को बेच दिया। वहीं 25 जरीकेन डीजल का ग्राहक नहीं मिलने के कारण वासु दास, सुमित, आयुश टंडन, आकाश दास व राजकुमार उर्फ दादू ने आपस में पांच-पांच जरीकेन बंटवारा कर लिया गया। वासुदास व सुमीत के अपने हिस्से के 10 जरीकेन को लेकर गो-माता चौक के पास ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पकड़े गये। आरोपितों के बताए अनुसार डीजल खरीदने वाले रवि कुमार अग्रवाल के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा गया। साथ उपयोग में लाने वाले चार पहिया वाहन ईको क्रमांक सीजी 12 बीडी 0380 व उसमें रखे पांच जरीकेन डीजल को जब्त किया गया। आरपीएफ ने मामले में रवि कुमार अग्रवाल, वासु दास एवं सुमीत को गिरफ्तार किया। वहीं वासु दास की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपित आयुष टंडन, आकाश दास व राजकुमार उर्फ दादू के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई परंतु उनका कुछ पता नही चल सका। सभी आरोपितों को रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की धारा तीन व छह के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Spread the word