देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

मंगलवार, पौष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2078 तदनुसार 21 दिसंबर 2021

देश में आज-

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद केरल के चार दिवसीय दौरे पर जायेंगे, राष्ट्रपति कासरगोड में केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे और इसे संबोधित करेंगे।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 1 बजे एक अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें दो लाख से अधिक महिलायें उपस्थित रहेंगी, प्रधानमंत्री 202 पूरक पोषाहार निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे।

• भाजपा संसदीय दल की बैठक अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में आयोजित होगी।

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु में जिला परिषद हाई स्कूल के परिसर में आयोजित होने वाले एक समारोह में ‘जगन्ना संपूर्ण गृह हक्कू’ (एकमुश्त निपटान योजना) का शुभारंभ करेंगे।

• बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट सहयोगी बिहार के एकमात्र टाइगर रिजर्व, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में कैबिनेट बैठक के लिए जाएंगे, मुख्यमंत्री कुछ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और समाज सुधार यात्रा के पहले दिन मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे, क्यूपेम और शिरोडा निर्वाचन क्षेत्रों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

• आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।

• पुणे अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव (पीआईएलएफ) का नौवां संस्करण 21 से 23 दिसंबर तक किया जायेगा आयोजित।

• कलाक्षेत्र फाउंडेशन 21 दिसंबर, 2021 से 1 जनवरी, 2022 के मध्य भारत कलाक्षेत्र ऑडिटोरियम चेन्नई में अपना 68वां वार्षिक कला महोत्सव आयोजित करेगा।

• पुरुषों की एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2021 सेमी-फाइनल, मौलाना भशानी हॉकी स्टेडियम ढाका में दक्षिण कोरिया बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम जापान के मैच.

Spread the word