पर्यावरण प्रदूषण एवं बचाव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
कोरबा 29 नवम्बर। विश्व पर्यावरण एवं संरक्षण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन ने सियान सदन में पर्यावरण प्रदूषण एवं बचाव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता दो वर्ग में आठ से 14 वर्ष एवं 15 वर्ष से उपर वर्ग में आयोजित की गई। दोनों वर्गों में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तबला वादक व राइगिं आर्टिस्ट एसोसिएशन के मार्गदर्शक मोरध्वज वैष्णवए विशिष्ट अतिथि मनीषा अग्रवाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी की प्राचार्य डा चंदना पाल, सी माला सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राइगिं आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डा गिरीश केशकर ने किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बना कर इसके जरिये समाज को बताया कि प्रदूषण आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है और अगर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई समय रहते तो इसके कितने भयानक परिणाम हो सकते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान श्रेया राजपूत 10 वर्ष, द्वितीय हर्षिता दिग्रसकर 11 वर्ष व तृतीय स्थान रितिका श्रीवास 12 वर्ष ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान हनी रानी कंवर 17 वर्ष, द्वितीय ऋत्विज गोरे 16 वर्ष व तृतीय स्थान मनीष यादव 18 वर्ष ने प्राप्त किया। सभी विजेता कलाकारों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों के सहभागिता प्रमाणपत्र एसोसियेशन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा, जहां से प्रतिभागी अपना प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डा गिरीश केशकर व जिलाध्यक्ष सूरजदास मानिकपुरी ने बताया कि आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा बच्चों की सभी प्रकार की प्रतिभा निखारने व समाज में जागरूकता के लिए समय पर कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते रहेंगे और निःशुक्ल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कलाकारों ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सिमरन कौर व प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सूरज दास मानिकपुरी, श्याम यादव, छाया कंसारी, वाययू सिंग, तपन कंसारी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, माया थापा, किरण सोनी, भरत ध्रुव, मुकेश पाटले, संगीता दिग्सकर समेत बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।