एसएलआरएम सेंटर का उपयोग नहीं, गंदगी की बनी समस्या

कोरबा 24 नवम्बर। विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे के विनष्टीकरण के लिए सॉलिड़ लिक्विड रिसाइकल मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत एसएलआरएम सेंटर तैयार किए गए हैं। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में एक ऐसा सेंटर तैयार जरूर कर लिया गया है लेकिन इसके आसपास कचरा डंप किया जा रहा है। इसके चलते एसईसीएल कॉलोनी में गंदगी की समस्या बनी हुई है पार्षद ने इसके लिए सिविल विभाग पर ठीकरा फोड़ा है।

एसएलआरएम सेंटर के लिए एसईसीएल ने अपनी कॉलोनी में इसका निर्माण 1 वर्ष पहले कराया गया था। इसके पीछे उद्देश्य था कि विभिन्न क्षेत्रों से हर दिन निकलने वाले सॉलिड और लिक्विड गारवेज को यहां तक लाया जाए और फिर इसे रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया में शामिल किया जाए। इससे बड़ी मात्रा में कचरे को नष्ट करने के साथ संबंधित समस्या का समाधान किया जा सकता है। खबर के अनुसार सीसीएल प्रबंधन ने अपने इलाके में एसएलआरएम सेंटर का ढांचा तैयार कर लिया है लेकिन इसे अब तक शुरू करने में रुचि नहीं दिखाई है। इसीलिए हो यह रहा है कि बड़े हिस्से से आने वाले कचरे को इसके आसपास में ही डंप किया जा रहा है। इसके चलते ऑफिसर कॉलोनी मैं रहने वाला वर्ग दुर्गंध से परेशान है। पार्षद शैलेंद्र सिंह ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और सिविल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि जिस तरह की अव्यवस्था यहां पर बनी हुई है, उससे बीमारी फैल सकती है। पिछले 2 वर्ष से कोरबा सहित बहुत बड़े हिस्से में लोगों ने बीमारी के साए में दिन काटे हैं इसलिए अब हर कोई चाहता है कि पूरा वातावरण बेहतर हो इन सब के बावजूद एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र में जिस तरह की समस्या कायम है, वह लोगों को परेशान करने वाली है। एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने के साथ उचित कदम उठाने के बारे में सोचना चाहिए।

Spread the word