गांव में गौठान प्रारंभ करने के लिए नहीं मिली जमीन
कोरबा 11 नवंबर। प्रदेश सरकार ने नरवा, घुरूवा, गरूवा, बाड़ी नाम से महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चलाया है। कई क्षेत्रों में इस पर काम हो रहा है लेकिन तीन साल बीतने पर भी कटघोरा विकासखंड के हुंकरा पंचायत में गौठान शुरू नहीं हो सका। कारण बताया जाता है कि यहां गौठान के लिए जमीन नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार हुंकरा पंचायत में सरपंच के रिश्तेदारों ने काफी मात्रा में सरकारी जमीन दबा रखी है। उस पर मकान बना रखे हैं और खेतीबाड़ी की जा रही है। कुल मिलाकर इसे सरपंच का संरक्षण बताया जा रहा है। कई मौकों पर गौठान संचालन के लिए अधिकारियों ने निर्देशित किया और जमीन की खोजबीन करने के लिए कहा। लेकिन सरपंच को खुद पता है कि मौजूदा स्थिति में गौठान के लिए उसकी पंचायत में जमीन नहीं मिल सकती। इससे पहले इस पंचायत में इसी परिवार की महिला सरपंच थीं और लोगों की हठधर्मिता से दूसरी बार महिला का पति श्रवण कंवर सरपंच बन गया। अब लोगों को पछतावा है कि उन्होंने बीते चुनाव में एक महिला प्रत्याशी को समर्थन आखिर क्यों नहीं दिया। लोग बताते हैं कि आसपास के इलाके में गौठान तैयार होने के साथ संचालित हो रहे हैं। अब यहां पर ऐसा काम न होने से महिला के स्वसहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से वंचित होना पड़ रहा है।