देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
सोमवार,कार्तिक, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि.सं. 2078 तदनुसार 8 नवंबर 2021
देश में आज- कमल दुबे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र स्थित श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (एनएच-965) और श्री संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (एनएच-965जी) के पांच खंडों के फोरलेन की रखेंगे आधारशिला
- पंढरपुर से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर 223 किलोमीटर से अधिक की पूर्ण और उन्नत सड़क परियोजनाओं को भी पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित, जिनकी अनुमानित लागत 1180 करोड़ रुपए है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस अवसर पर रहेंगे उपस्थित
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले व खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल 3 बजे नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों (LEADS) की तीसरी रसद रिपोर्ट, 2021 करेंगे जारी
- विदेश राज्य मंत्री, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह न्यूयॉर्क की दो दिवसीय यात्रा करेंगे शुरू, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ नेतृत्व से मिलने और न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ करेंगे बातचीत
- केंद्र सरकार सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति फिर से करेगी शुरू
- सर्वोच्च न्यायालय लखीमपुर खीरी कांड से संबंधित मामले की करेगा सुनवाई जिसमें किसानों के विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों सहित मारे गए थे आठ लोग
- तेलंगाना उच्च न्यायालय राज्य में कम गंभीर महामारी का हवाला देते हुए राज्य में सभी अदालतों को फिजिकल सुनवाई के लिए खोलने की देगा अनुमति
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली जिले के कैराना दौरे के दौरान पीएसी बटालियन कैंप और अन्य परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
- दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला संसद गोवा के पणजी में की जाएगी आयोजित
- भारत की सीमाओं पर उभरती चुनौतियों को लेकर मध्य प्रदेश के टेकनपुर में पहली बार शुरू होगा 3 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार
- कर्नाटक सरकार राज्य भर में लोअर किंडरगार्टन (एलकेजी) और अपर किंडरगार्टन (यूकेजी) कक्षाएं खोलेगी
- आज नहाय खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय छठ पूजा (छठी मैया) प्राचीन हिंदू त्योहार, कार्तिक महीने के छठे दिन मनाया जाता है यह त्योहार
- पाकिस्तान हिंदू परिषद खैबर पख्तूनख्वा स्थित तेरी मंदिर में आज दिवाली मनाने के लिए एक समारोह करेगी आयोजित
- पूरी तरह से टीका लगाए गए विदेशी नागरिकों के लिए सभी यात्रा प्रतिबंध हटाएगा संयुक्त राज्य अमेरिका
- अरब लीग के सहायक महासचिव होसाम जकी के नेतृत्व में अरब लीग प्रतिनिधिमंडल, खाड़ी के साथ विवाद को लेकर बातचीत के लिए बेरूत का करेंगे दौरा
- आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में दुबई में ग्रुप 2 की टीम भारत और नामीबिया के बीच शाम 7:30 बजे होगा मुकाबला.