छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर कोरोना का साया: टल सकता है आगे

कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र की बैठकें भी पूरी नहीं पायी थी और सत्र को 26 मार्च को समाप्त कर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। बजट सत्र के बाद 6 महीने के भीतर मानसून सत्र आयोजित किया जाता है। यह सत्र जुलाई या अगस्त माह में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मानसून सत्र भी टल सकता है। जिस तेज गति से प्रदेश में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है उससे संभावना यहीं जतायी जा रही है कि मानसून सत्र का आयोजन भी न हो।
