दीपावली पर ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की स्मृति में 5 पाउंड का सिक्का किया जारी
लन्दन 5 नवम्बर। दीपावली के अवसर पर ब्रिटेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में 5 पाउंड का स्मारक सिक्का जारी किया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और विरासत को रेखांकित करते हुए यह सिक्का जारी किया।
गांधी जी के प्रसिद्ध कथनों को उकेरा गया है
राष्ट्रपिता की स्मृति में सोने और चांदी सहित कई मानकों में उपलब्ध, विशेष संग्राहक सिक्का जारी किया गया है। इसमें गांधी जी के प्रसिद्ध कथनों में से एक- ‘मेरा जीवन मेरा संदेश है’ के साथ-साथ भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की एक छवि उकेरी गई है।
पहली बार गांधी जी की स्मृति में ब्रिटेन ने जारी किया है सिक्का
भारतीय मूल के सुनक ने इस अवसर पर कहा कि यह सिक्का एक प्रभावशाली नेता को उचित श्रद्धांजलि है, जिसने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया। एक हिंदू होने के नाते मुझे दीपावली के दौरान इस सिक्के का अनावरण करने पर गर्व है। महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और जारी करना शानदार है।
ब्रिटेन-भारत के बीच ‘स्थायी संबंध और सांस्कृतिक संबंध’ पर आधारित है सिक्का
बताया जाता है कि यह सिक्का ब्रिटेन-भारत के बीच ‘स्थायी संबंध और सांस्कृतिक संबंध’ पर आधारित है। भारत इस वर्ष अपनी स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष मना रहा है। 5-पाउंड के इस सिक्के की बिक्री इस हफ्ते यूके रॉयल मिंट की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह रॉयल मिंट के विस्तारित दिवाली संग्रह का एक हिस्सा है। इसमें एक ग्राम और पांच ग्राम के सोने की छड़ों के अलावा ब्रिटेन की पहली सोने की छड़ भी शामिल है, जिस पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर उकेरी गई है।
बता दें कि 20 ग्राम सोने की देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली छड़ को साउथ वेल्स में हिंदू समुदाय के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है, जहां रॉयल मिंट स्थित है।