कीमती लकड़ी को काटकर जीपीएम ले जाने की योजना विफल, तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 26 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज से जामुन के कीमती लकड़ी को काटकर पड़ोसी जीपीएम जिला ले जाने की योजना वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रियता से विफल हो गई। वन विभाग ने मौके पर दबिश देकर परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर व तीन लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा। 13 लट्ठा लकड़ी भी जब्त हुआ है। आगे की कार्रवाई जारी है। पकड़े गए सभी आरोपी पेण्ड्रा-गौरेला जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार डीएफओ कटघोरा श्रीमती शमा फारूखी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कटघोरा डिविजन के पसान रेंज अंतर्गत सेमरा सर्किल के ग्राम नानडांड सारिसमार में जामुन के पेड़ को काटकर पड़ोसी गौरेले पेंड्रा व मरवाही ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना को डीएफओ ने गंभीरता से लेते हुए एसडीओ व अपने मातहतों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएफओ के निर्देशानुसार एवं एसडीओ के मार्गदर्शन में पसान रेंजर धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बीती रात नानडांड में दबिश दी। जिस पर मौके पर तीन लोग संजय पिता रामखिलावन पटेल 34 वर्ष निवासी पतगंवा थाना पेंड्रा, विनोद मिश्रा पिता शिवजी उम्र 27 वर्ष निवासी पेण्ड्रा, संतोष वल्द ज्ञानचंद केंवट 43 वर्ष निवासी पेण्ड्रा कीमती लकड़ी को सोल्ड ट्रैक्टर में भरते हुए मिले जबकि 13 लऋा लकड़ी समीप ही कटा हुआ पड़ा था। उनसे जब लकड़ी के परिवहन व कटाई का कागजात मांगा गया तो वे पेश करने में विफल रहे। वन विभाग की टीम ने तत्काल तीनों को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर व लकड़ी के लट्ठे को जब्त कर लिया। रेंजर श्री चौहान ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 52, 55, 41-1, 42-1-2 के तहत वनोपज काष्ठ चोरी कर अवैध परिवहन करने वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5 एवं 16 के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि ट्रैक्टर को राजसात भी किया जा सकता है। जब्त लकड़ी की कीमती 55 हजार बताई जा रही है। इस कार्रवाई में सेमरा सर्किल के डिप्टी रेंजर मालिकराम पोर्ते, बीटगार्ड सुशीला बिंधराज, मनेंद्र कोर्राम, शारदा प्रसाद शर्मा, ईश्वरदास मानिकपुरी एवं रामावतार मरकाम ने भूमिका निभाई।

Spread the word