नवरात्र अष्टमी पर मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़, हुआ हवन पूजन
कोरबा 13 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर्व कोरबा नगर नगरीय क्षेत्र और जिले के अंचल में भक्ति भाव और आस्था के साथ मनाया जा रहा है । नवरात्र की अष्टमी को अनेक स्थानों पर हवन पूजन किए गए । जबकि कुछ स्थानों पर नवमी को भी यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आज से दशहरा तक दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के साथ-देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ एकतरा होगी।
प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस की वजह से इस वर्ष सीमित स्थान पर शारदीय नवरात्र पर्व आयोजित किया गया। इसमें भी बहुत ज्यादा तामझाम करने को लेकर आयोजन समितियों ने रुचि नहीं ली। नियम शर्तों के चक्कर में समितियों को कई तरह से उलझना पड़ा। इन सबके बीच नवरात्र पर देवी दर्शन का सिलसिला जारी रहा। जिले के प्रमुख मंदिरों में विधिवत अनुष्ठान किए गए। यहां पर हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। नवरात्र की अष्टमी को देवी के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर अनेक पूजा पंडालों में हवन पूजन संपन्न हुआ जबकि अन्य स्थानों पर नवमी को भी यह औपचारिकता पूरी की जाएगी। कन्या पूजन के साथ इस पर्व का समापन होगा और इसके पश्चात गाजे बाजे के साथ जवारा का विसर्जन किया जाएगा।