शारदीय नवरात्र पर विराजीं आदिशक्ति, होगी पूजा-अर्चना

कोरबा 7 अक्टूबर। शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र का आज से शुभारंभ हो गया है। अनेक स्थानों पर उत्तर भारतीय परंपरा के अनुसार आदिशक्ति भगवती की प्रतिमाएं स्थापित हुई है। नवरात्र तक भगवती की पूजा अर्चना होगी।

प्रशासन ने अबकी बार कोविड की स्थिति नियंत्रित होने पर नियमों में कुछ ढील दी है। इसी हिसाब से अधिकतम 8 फीट तक की प्रतिमाएं पंडालों में विराजित की जा रही है। फिर भी अनेक आयोजनकर्ताओं ने झंझट से बचने के लिए कार्यक्रम को औपचारिक तरीके से संपन्न करना तय किया है। बीते वर्षों की अपेक्षा कम स्थानों पर नवरात्र का आयोजन हो रहा है। जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में घट स्थापना की प्रक्रिया अभिजीत मुहूर्त के अनुसार पूर्वान्ह 11.36 बजे से 12.24 बजे के मध्य कराई गई। काफी संख्या में भक्तों ने मनोकामना के लिए ज्योति कलश प्रज्जवलित कराए हैं। सार्वजनिक पूजा पंडालों में सीमित उपस्थिति का ध्यान रखने को कहा गया है। मौके पर कोई भी सांस्कृतिक आयोजन नहीं किये जा सकेंगे।

Spread the word