रिकॉर्ड टीकाकरण : कोरबा जिले में एक दिन में लगा लगभग 42 हजार लोगों को कोविड का टीका
अब तक पांच लाख से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन, एक लाख 90 हजार से अधिक को दूसरी खुराक भी
कोरबा 21 सितंबर 2021. कल सोमवार का दिन कोरबा जिले में कोविड टीकाकरण के लिए रिकॉर्ड दिन रहा। जिले में एक दिन में कल 41 हजार 986 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिले में टीकाकरण की शुरूआत से लेकर अब तक यह संख्या सबसे अधिक है। इससे पहले जिले में एक दिन में लगभग 22 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। कल सोमवार को करतला विकासखण्ड में सर्वाधिक 11 हजार 581 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। पाली में सात हजार 787, कटघोरा विकासखण्ड में सात हजार 016, कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में छह हजार 351, कोरबा विकासखण्ड में पांच हजार 449 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में तीन हजार 802 लोगों को कोरोना टीके की खुराक एक ही दिन में दी गई है। एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए जिले में 244 सत्र आयोजित किए गए।
अब तक पांच लाख 24 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिले में सभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। सोमवार को जिले में एक ही दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण इसी अभियान का हिस्सा है। डॉ. बोडे ने बताया कि एक मार्च 2021 से शुरू हुए कोविड टीकाकरण अभियान से अब तक जिले में पांच लाख 24 हजार 083 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। सबसे अधिक टीका कोरबा तथा कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 69 हजार 020 लोगों को लगाया गया है। पाली विकासखण्ड में अभी तक 79 हजार 676 लोगों को, कटघोरा विकासखण्ड में 74 हजार 402 लोगों को, करतला विकासखण्ड में 68 हजार 831 लोगों को, पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 67 हजार 799 लोगों को और कोरबा विकासखण्ड में 64 हजार 355 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
पहला डोज: 45+ वर्ष के दो लाख 78 हजार 148 लोगों ने लगवाया टीका
राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 78 हजार 148 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 45 हजार 935 लेागों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल पांच लाख 24 हजार 083 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 76 हजार 628 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 44 हजार 873 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 44 हजार 081 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 41 हजार 410 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 35 हजार 529 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 35 हजार 627 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।
पहला डोज: 18-44 आयु वर्ग के दो लाख 45 हजार 935 लोगों का टीकाकरण
कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के दो लाख 45 हजार 935 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 92 हजार 392 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 32 हजार 992 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 33 हजार 204 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 28 हजार 826 लोगों का, पाली में 34 हजार 803 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 23 हजार 718 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज: 45+ वर्ग के एक लाख 32 हजार 904 लोगों का टीकाकरण
जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 32 हजार 904 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 47 हजार 641, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 18 हजार 917, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 22 हजार 275, करतला विकासखंड में 18 हजार 633 और पाली विकासखंड में 11 हजार 931 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 13 हजार 507 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
दूसरी डोज: 18+ वर्ग के 57 हजार 990 लोगो का टीकाकरण
जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 57 हजार 990 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में 28 हजार 961 लोगों को, विकासखण्ड करतला में पांच हजार 163, कटघोरा ग्रामीण में 10 हजार 496, कोरबा ग्रामीण में चार हजार 770, पाली में चार हजार 821 एवं पोड़ी उपरोड़ा में तीन हजार 779 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।