पुलिया के गड्ढा से गिरी बाइक, भाभी की मौत होने से देवर पर अपराध दर्ज

कोरबा 12 सितंबर। पसान क्षेत्र के बैरा पुलिया पर गड्ढा होने से बाइक के बेकाबू होकर नीचे गिर गई। घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर बाइक चला रहे देवर पर केस दर्ज कर लिया है।

अड़सरा खरिया टिकरा गांव निवासी बिरसु धनवार 21 अगस्त को पत्नी रामबाई व भाई अर्जुन सिंह के साथ बाइक पर पसान गया था। यहां से वे दोपहर में लौट रहे थे। बाइक अर्जुन चला रहा था। पीछे बिरसु व रामबाई बैठी थी। बैरा पुलिया से गुजरते समय वहां बने गड्ढा के कारण बाइक उछलकर बेकाबू हो गई। इससे बाइक पुलिया से नीचे गिरे। घटना में तीनों लोगों को चोट पहुंची, लेकिन रामबाई को सिर समेत हाथ-पैर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गौरेला अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शोक कार्यक्रम पूरा करने के बाद पसान थाना पहुंचकर रामबाई के पति बिरसु ने घटना की रिपोर्ट लिखाई।

Spread the word