पसान रेंज के बनिया गांव में हाथियों ने फिर तोड़े मकान

कोरबा 21 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाथी लगातार यहां उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के साथ-साथ वनविभाग की नाकों में दम कर रखे हैं। जिससे दोनों ही वर्ग काफी परेशान है। बीती रात डिविजन के पसान रेंज में बेलगाम हो चले उत्पाती दंतैल हाथी ने फिर भारी उत्पात मचाया और बनिया गांव में शिव बालक दास पिता ननकी पनिका नामक एक ग्रामीण के आशियाने को बूरी तरह उजाड़ दिया। दंतैल ने जिस घर को निशाना बनाया उसका मालिक बेहद ही गरीब है।

दंतैल ने यहां हमला करने के साथ ही घर में रखे अनाज, धान, चावल को चट कर दिया। तथा घरेलु सामानों को भी तहस-नहस कर डाला। दंतैल का उत्पात काफी देर तक चला। इस दौरान ग्रामीण व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हलाकान रहे डिप्टीरेंजर शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में रात में पहुंची टीम ने काफी मशक्क्त के बाद दंतैल पर काबू पाया। दंतैल को खदेड़े जाने पर उसने जंगल का रूख किया, तब ग्रामीणों व वनविभाग के अमले ने राहत की सांस ली। इससे पहले रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा। आज सुबह क्षतिगस्तक मकान का आंकलन किया गया। इसकी रिपोर्ट सौंपी गई। ज्ञात रहे दो दंतैल हाथी पसान रेंज में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं और भारी उत्पात मचा रहे हैं। हाथी बीच-बीच में बस्तियों में पहुंचकर घरों को उजाड़ रहे हैं, वहीं खेतों में लगे फसलों को भी मटियामेट कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फिर जा रहा है। इसमें से एक दंतैल बनिया गांव के आसपास है, जबकि दूसरा कोडगार में डेरा डाल दिया है। क्षेत्र में दंतैल के लगातार उपस्थिति से ग्रामीण काफी भयभीत है। उधर कटघोरा डिविजन के ही केंदई रेंज में 35 हाथी घूम रहे है। इन हाथियों ने यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों के दल को डोंढ़ापारा के जंगल में देखा गया।

Spread the word