KORBA यूजीसी के दिशानिर्देश की प्रति जलाकर NSUI कोरबा ने विरोध प्रदर्शन किया Gendlal Shukla July 16, 2020 कोरबा 16 जुलाई। यूसीजी द्वारा छात्रों की परीक्षा कराने के विरोध में छत्तीसगढ़ एन एस यू आई के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार शा. ई. वी. पी. जी. महाविद्यालय कोरबा के सामने संगठन के प्रदेश सचिव राकेश पंकज के नेतृत्व में,जिला महासचिव सुनील निर्मलकर, जिला सचिव सुजीत बर्मन,अजित बर्मन, कार्यक्रम प्रभारी शरद साहू एवं वसीम अक्रम के उपस्थिति में यूसीजी के दिशानिर्देश के प्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने अप्रैल 2020 में परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करने और सुझाव देने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी ने 29 अप्रेल 2020 को परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर पर दिशानिर्देश जारी किए। कोविड-19 मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए यूजीसी ने विशेषज्ञ समिति में दिशा निर्देश पर पुनर्विचार करने विश्वविद्यालयों कॉलेजों में प्रवेश के लिए विकल्पों पर सुझाव देने और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया है।प्रदर्शन कार्यक्रम मे गौरीशंकर राठौर, अजय भंडारी, आकाश राय, वीरेंद्र यादव, शिवा राठौर, विद्या सिंह, निहारिका चौधरी, रजनी मांझी, बीना सिंह, शुभम शुक्ला, धनराज केवट, रवि सिंह, जॉन, राहुल सोनवानी, मयंक सागर, विजय, तामेश, लगन एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Spread the word Post Navigation Previous पिछड़ा वर्ग की थानेश्वर साहू को सौंपी गई कमान, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुचाने का करेंगे प्रयासNext सड़क के लिए सड़क पर उतरा जनमंच, कलेक्टर मैडम अब तो सड़क बनवा दो, महापौर, सी एम से पी एम तक गुहार Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Health KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सेहत IMA कोरबा की डॉ अन्नपूर्णा बोडे अध्यक्ष, डॉ अजय स्वर्णकार सचिव चुने गए, कार्यकारिणी हुई घोषित Gendlal Shukla December 23, 2024 Breaking Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग संगठन भाजपा कोरबा मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए योगेश मिश्रा Gendlal Shukla December 19, 2024