कम दर पर वेतन भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने खदान के भीतर किया प्रदर्शन

कोरबा 16 अगस्त। एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से विरोध की आग भड़क गई है। करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने खदान के भीतर घुसकर एनआईएसपीएल का काम बंद करा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी मजदूरों को कम दर पर वेतन का भुगतान कर रही है। इतना ही नहीं भू-विस्थापितों की नौकरी का मामला अभी भी अटका हुआ है। इन्हीं मांगो को लेकर खदान के भीतर प्रदर्षन किया जा रहा है। जिससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है। प्रदर्षन से विभागीय अधिकारियों के हाथपांव फूल गए हैं और मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईष देने का काम किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी मजदूरों को कम दर पर वेतन का भुगतान कर रही है। इतना ही नहीं एसईसीएल में भू-विस्थापितों की नौकरी का मामला अभी भी अटका हुआ है। इन्हीं मांगो को लेकर खदान के भीतर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे खदान में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस प्रदर्शन से एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है और सभी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देने में जुट गए हैं।

Spread the word