रासायनिक खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध की जा रही है कड़ी कार्रवाई

➡️ आर के कृषि केंद्र आगामी आदेश तक सील

➡️ कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर रासायनिक खाद बिक्री केंद्रो और कृषि केंद्रो का किया जाएगा नियमित निरीक्षण

मुंगेली। 13 अगस्त 2021 कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रासायनिक खाद बिक्री केंद्रो और कृषि केंद्रो का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान रासायनिक खाद की बिक्री में अनिमियता और कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुंगेली अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत ने बताया कि उनके द्वारा गठित टीम के नायब तहसीलदार शालिनी तिवारी, उमाकांत जायसवाल, राजस्व निरीक्षण नरेश कुमार साहू और कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेश कुमार साहू एवं जाॅच निरीक्षक मनहरण लाल कुर्रे द्वारा आर के कृषि केंद्र, सुपर एजेंसी और कैलाश टेड्रर्स की जाॅच की गई।

जाॅच के दौरान इन विक्रय केंद्रो में रासायनिक खाद यूरिया, डीएपी एवं अन्य रासायनिक खाद और बीजो की उपलब्धता, बिक्री, मूल्य स्टाक, पंजी, लायसेंस आदि की जाॅच की गई। जाॅच के दौरान आर के कृषि केंद्र में अनियमियता पाई गई। अनियमियता पाये जाने के कारण आगामी आदेश तक बिक्री पर रोक लगाते हुए विक्रय केंद्र को सील किया गया।

Spread the word