देश सी बी एस ई 10 वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजा घोषित, इस तरह देखें अपना रिजल्ट Gendlal Shukla July 15, 2020 नई दिल्ली 15 जुलाई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। CBSE बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया गया है। इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में 18.89 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। CBSE द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट अधिकृत वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किया गया। अब स्टूडेंट्स इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।LIVE CBSE Class 10th Result 2020 DECLARED: रिजल्ट सीधे स्कूलों को भेजा गया। बोर्ड ने ये भी जानकारी दी कि वेबसाइट पर जारी होने के अलावा रिजल्ट सीधे स्कूलों को भेजा गया है। ये रिजल्ट हाल ही बनाए गए नए ईमेल आईडी पर भेजा गया है।LIVE CBSE Class 10th Result 2020 DECLARED: वेबसाइट के अलावा यहां देखे रिजल्टबोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के समय देखा था कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही उसकी वेबसाइट क्रेश हो गई थी। कई घंटों तक बच्चे अपना रिजल्ट नहीं देख पाए थे। ऐसे में बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट के लिए अन्य व्यवस्था भी की है।– डिजिलॉकर (DigiLocker Mobile App) – बच्चे डिजिलॉकर मोबाइल एप (DigiLocker Mobile App) के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। DigiLocker Mobile App पर लॉगिन होने के लिए CBSE का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और रोल नंबर के अंतिम 6 अंकों की आवश्यकता होगी।– SMS या इमेल – बोर्ड ने बताया कि बच्चों को SMS के जरिए भी रिजल्ट भेजा जाएगा। ये SMS उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी भेजा जाएगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा।UMANG APP – बच्चे इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी (Ministry of electronics & IT) के उमंग एप (UMANG APP) पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। ये एप सभी एंड्रॉयड, IOS और विंडो बेस्ड स्मार्ट फोन के अलावा ummang.gov.in के लिए उपलब्ध है। – IVRS – बच्चे बोर्ड द्वारा जारी टेलिफोन नंंबर पर कॉल कर के भी अपना रिजल्ट जान पाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी नंबर इस प्रकार है – 24300699 (केवल दिल्ली के लिए) और 011-24300699(देश के अन्य स्थानों के लिए)।0सबसे पहले CBSE बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं0यहां 10वीं परीक्षा रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें0नए पेज पर अपना रोल नंबर फीड करें0रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा0यहां से रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकेंगे Spread the word Post Navigation Previous रायपुर का बाजार, आज 15 जुलाई से इस तरह होने लगा कारोबार, दूसरे शहर के व्यापारी इसे जरूर पढ़ेंNext शक ने बना दिया हत्यारा, अब जिंदगी कटेगी जेल में, पुलिस ने लिया हिरासत में Related Articles Good News INDIA New delhi अच्छी ख़बर देश नईदिल्ली भारत देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं: पीएम नरेन्द्र मोदी Gendlal Shukla January 26, 2025 Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर राजकोष: छत्तीसगढ़ बेहतर, पंजाब, केरल, बंगाल बदतर Gendlal Shukla January 26, 2025 Big news INDIA देश देश-दुनिया बड़ी ख़बर भारत हमें इस महाकुम्भ से दुनिया को एकता का संदेश देना है- योगी आदित्यनाथ Gendlal Shukla January 25, 2025