Uncategorized छत्तीसगढ़ राजनीति छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिलाई शपथ, जानिए कौन हैं नए छत्रप Gendlal Shukla July 14, 2020 रायपुर 14 जुलाई । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस के 15 विधायकों को संसदीय सचिव की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री निवास में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम में संसदीय सचिव शपथ दिलाई गई। बता दें कि कि कल इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई थी।जाने उन 15 संसदीय सचिवों के बारे मेंचिंतामणि महाराजसामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक2018 में दूसरी बार विधायक बनेगहिरा गुरू के पुत्र और कंवर समाज के प्रतिनिधिसाफ सुथरी छवि और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकविकास उपाध्यायरायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायकरमन सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराकर विधायक बनेछात्रसंघ से राजनीति में रखा कदमतेजतर्रार छवि, पार्टी का युवा चेहराडॉ. रश्मि सिंहतखतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतींबीजेपी की हर्षिता पांडे को हराकर विधायक बनींपूर्व मंत्री ठाकुर बलराम सिंह की बहू हैंरेखचंद जैनजगदलपुर विधानसभा से विधायक2018 में पहली बार विधायक बनेबीजेपी के दिग्गज संतोष बाफना को हरायाअल्पसंख्यक और बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैंशिशुपाल सोरीकांकेर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक2018 में पहली बार विधायक बनेरिटायर्ड IAS को कांग्रेस ने शंकर ध्रुवा की जगह दिया टिकट2018 में बीजेपी के हीरा मरकाम को हरायागुरदयाल बंजारेनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायकबेमेतरा जिले के साथ SC वर्ग का प्रतिनिधित्व2018 में मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधायक बनेकुंवर सिंह निषादगुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक2018 में पहली बार विधायक बनेजोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हरायाबालोद जिले में पार्टी का युवा चेहराइंदरशाह मंडावीमोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायकराजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व2018 में पहली बार विधायक बनेपारसनाथ राजवाड़ेभटगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक2018 में दूसरी बार विधायक बने2013 में रजनी त्रिपाठी को हराकर पहली बार विधायक बनेसूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्वयूडी मिंजकुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक2018 में बीजेपी के भरत साय को हरायाजशपुर जिले का प्रतिनिधित्वअल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैंशकुंतला साहूकसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं हैं विधायक2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतींपूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराकर बनी हैं विधायकमहिला समाज का प्रतिनिधित्व करती हैंद्वारिकाधीश यादवखल्लारी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीतेमहासमुंद जिले में कांग्रेस युवा चेहराअंबिका सिंहदेवबैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायकपहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं2018 में बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हरायामहिला विधायक और कोरिया जिले का प्रतिनिधित्वचंद्रदेव रायबिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायकविधायक बनने से पहले शिक्षाकर्मी थे2018 में बीजेपी के सनम जांगड़े को हरायाबलौदाबाजार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैंविनोद चंद्राकरमहासमुंद विधानसभा से विधायक2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीतेमहासमुंद जिले में पार्टी का युवा चेहरा Spread the word Continue Reading Previous भूपेश केबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, पंचायत और नगरीय निकाय के शिक्षा कर्मियों का होगा संविलियनNext बिना योग्यता के बने अधिकारी , ऐसी है नगर निगम कोरबा में अफसरों की साझेदारी 0 सहायक राजस्व अधिकारी ने फोड़ा लेटर बम Related Articles आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज समस्या 08 नवंबर को ग्राम जटगा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन Gendlal Shukla November 7, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ किशोरी के साथ अश्लील हरकत, आरोपी पुलिस रिमांड पर Gendlal Shukla November 7, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ नियम विरूद्ध मार्गो में संचालित वाहनों के विरूद्ध की गयी सख्त कार्यवाही Gendlal Shukla November 7, 2024