बिजली कर्मियों को अगले माह से मिलेगी कैशलेस चिकित्सा

कोरबा 23 जुलाई। विद्युत कंपनी में कार्यरत 16 हजार नियमित कर्मचारी व 14 हजार पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा व 28 फीसदी महंगाई भत्ता 15 अगस्त के पहले देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत कंपनी के एकीकरण पर भी एक माह के भीतर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

बिजली कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर चर्चा करने की पहल प्रबंधन ने शुरू कर दी। इसके लिए सभी श्रमिक संघ प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा की जा रही है। प्रबंधन ने सबसे पहले विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 से चर्चा की। इस दौरान फेडरेशन के रखे गए प्रस्ताव पर विद्युत कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने सकारात्मक पहल करते हुए बताया कि कंपनी एकीकरण के संबंध में एक या दो कंपनी बनाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं 2011 बैच के आईटीआई योग्यताधारी कर्मचारियों को संयंत्र सहायक दो का पद दिया जाना सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है और इसी सप्ताह होने वाली बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में अनुमोदन पश्चात आदेश जारी किया जाएगा। फेडरेशन के महासचिव आर सी चेट्टी ने बताया कि 25 सौ संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का मसला राज्य के अन्य विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसका निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे। पदों की पुर्नसंरचना के संबंध में सभी कंपनियों को संगठन से वार्ता कर एक माह के भीतर निर्णय लेने निर्देशित किया गया है। 50 लाख की सामूहिक बीमा योजना पर कंपनी अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान बीमा राशि नौ लाख अपर्याप्त हैए इसे बढ़ा कर अधिकारी व कर्मचारियों के लिए बाजार में चल रही पालिसी अनुरूप किया जाएगा। इस दौरान प्रबंध निदेशक होल्डिंग कंपनी उज्ज्वला बघेल, सभी कंपनियों के मानव संसाधन विभाग व औद्योगिक संबंध विभाग के अधिकारी, फेडरेशन की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आरके पटेल, घनश्याम साहू व मनोज वर्मा उपस्थित रहे।

Spread the word