छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर लोग रोकते रहे और युवक ने दी ट्रेन से कटकर जान, परिवार के सदस्य सदमे में Gendlal Shukla July 13, 2020 कोरबा 13 जुलाई। पुरानी बस्ती निवासी एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक की आयु करीब 28 वर्ष है। आत्म हत्या का कारण पुलिस जांच से सामने आएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम 6 बजे के आस पास की है। कोर्ब्स स्टेशन से एक मालगाड़ी कुसमुंडा की ओर जा रही थी। तभी पुरानी बस्ती निवासी युवक शनि आदिले ने सर्वमंगला रोड में काली मंदिर के पास ट्रेन के सामने कूद कर जान देने का प्रयास किया। पास ही मौजूद तीन चार लोगों ने उसे आवाज़ देकर रोकने का प्रयास किया। युवक ने उनकी बात अनसुनी कर दी और तेजी से पटरी के किनारे दौड़ लगाकर आगे निकल गया। फिर वह चलती ट्रेन के नीचे पटरी पर लेट गया, जिससे उसका सिर धड़ से कटके अलग हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। परिचितों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। Spread the word Post Navigation Previous एस ई सी एल की बेरुखी से आक्रोश,सुरकछार बस्ती के भू धसान प्रभावितों को एसईसीएल प्रबंधन उचित मुआवजा दे – माकपाNext मरवाही उपचुनाव धर्मजीत सिंह ने सरकार के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले – चुनाव प्रभावित करने सत्ता का दुरुपयोग, तोड़ फोड़ की राजनीति के साथ पद-पावर और पैसा का लालच Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ मौसम व्यक्तित्व जैव विविधतता और जानकारी के खजाने से लबरेज है पिकनिक स्पॉट Gendlal Shukla December 28, 2024 अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज संगठन समस्या सरपंच को चाहिए बिना बिल के भुगतान, पंचों ने जताया विरोध Gendlal Shukla December 28, 2024 Big news Chhattisgarh KORBA कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर कोरबा के चोटिया सहित राज्य में खुलेंगे 14 नये पुलिस थाना Gendlal Shukla December 27, 2024